क्या आप महसूस नहीं करते कि स्कूल कालेजों में फाइनेंशियल एजुकेशन का नितांत अभाव है बच्चों को इतिहास की जानकारी मिलती है भूगोल की जानकारी मिलती है विज्ञान की जानकारी मिलती है गणित की जानकारी मिलती है लेकिन आगे चलकर जिंदगी कैसे चलानी है इसकी शिक्षा नहीं मिलती जिंदगी के लिए पैसा कहां से आएगा उसकी पूर्ति कैसे होगी इसकी शिक्षा नहीं मिलती आप हैरान होंगे कि भारत के 90% लोग अपने बच्चों को दिन-रात यही शिक्षा देते हैं कि पढ़ाई में खूब मेहनत करो तुम्हें अच्छी नौकरी मिल जाएगी अच्छी नौकरी सिर्फ अच्छी नौकरी ऐसे कितने माता-पिता होंगे जो बच्चों को यह समझाते होंगे कि बिजनेस की शिक्षा लो पैसे का गणित समझो तुम अनेक लोगों को नौकरी पर रखना सीख जाओगे जिंदगी में मनी मैनेजमेंट बहुत जरूरी है लेकिन मैनेज करने के लिए मनी कहां से आएगा यह सीखना भी तो जरूरी है यह सब हम कब सीखेंगे और कब अपने बच्चों को सिखाएंगे
फाइनेंसियल एजुकेशन क्यों नहीं??