मनी मैनेजमेंट से अमीर बनने वाले लोगों की यह भी सोच है कि पैसे का पूरा सदुपयोग तभी है जब हम दान देने की प्रवृत्ति रखते हैं अगर हम केवल अपने लिए पैसे से पैसा बनाते हैं तो वह अधिक लाभ नहीं देता लेकिन जब हम दूसरों के लिए सोचते हैं तो हमारा समाज में एक विशेष सम्मान होता है हमारी एक साख बनती है लोग हम पर पूरा विश्वास करते हैं तथा हमारे बिजनेस में शामिल होते हैं ऐसे लोगों का मानना है कि पैसे से पैसा ऐसे ही नहीं बनता इसमें दूसरे लोगों का भी अपना एक रोल होता है यह रोल तभी निभाया जा सकता है जब लोग हमें जाने और हम पर पूरा विश्वास करें मैं आपको बताना चाहता हूं कि जून 2010 में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बिल गेट्स ने मशहूर इन्वेस्टर और समाजसेवी वारेन बुफेट के साथ गिविंग प्लेज का सार्वजनिक ऐलान किया गिविंग प्लेज का अर्थ है देने का वादा इस अभियान के तहत अमेरिका की जनता से अपील की गई कि वह समाज सेवा के लिए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दे दिसंबर तक करीब 57 अमेरिकी इस अभियान का हिस्सा बने मैं ज्यादा नहीं इनमें से प्रमुख पांच दानवीरो के नाम बताता हू बिल गेट्स वारेन बुफेट मार्क जुकरबर्ग अजीम प्रेमजी एन आर नारायण मूर्ति
दान देने का जज्बा भी पालिए